Welcome to
FunnyTube.in Images - Jokes
Enjoy Funny Jokes
Tap On Share Icon For Share

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!


मोहब्बत का कोई क़ुसूर नहीं,उसे तो मुझसे रूठना ही था………!! :?दिल मेरा शीशे सा साफ़,औरशीशे काअंजाम तो टूटना ही था…..!!


Ye jaruri nahi ki meri har khawaish puri ho jaye,

Aap mere muqdar ke haqikat ho jaye,

kayamat tak intzaar karenge apka,

Ager aap kisi our ke ho jaye


आज तक का सबसे सुदंर मैसेज ………ये पढने के बाद एक “आह” और एक “वाह” जरुर निकलेगी…
((((( भगवान की प्लानिंग )))))
.
एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है,
भगवान-
आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे,
.
एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बन
कर
खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर
घूम
आओ l
.
भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं
कि
जो
भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस
उनकी
प्रार्थना सुन लेना कुछ बोलना नहीं,
.
मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है,
सेवक
मान जाता है l
.
सबसे पहले मंदिर में बिजनेस मैन आता है और
कहता है, भगवान मैंने एक नयी फैक्ट्री
डाली
है,
उसे खूब सफल करना l
.
वह माथा टेकता है, तो उसका पर्स नीचे
गिर
जाता
है l वह बिना पर्स लिये ही चला जाता
है l
.
सेवक बेचैन हो जाता है. वह सोचता है
कि रोक
कर
उसे बताये कि पर्स गिर गया, लेकिन शर्त
की
वजह से वह नहीं कह पाता l
.
इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और
भगवान
को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं.
भगवान
मदद करो l
.
तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है. वह
भगवान
का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर
चला
जाता है l
.
अब तीसरा व्यक्ति आता है, वह नाविक
होता
है l
.
वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिनों के
लिए
जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा
रहा हूं,
यात्रा में कोई अड़चन न आये भगवान..
.
तभी पीछे से बिजनेस मैन पुलिस के साथ
आता है
और कहता है कि मेरे बाद ये नाविक आया
है l
.
इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है,पुलिस
नाविक
को ले
जा रही होती है तभी सेवक बोल पड़ता
है l
.
अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी
को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है.
.
रात को भगवान आते हैं, तो सेवक खुशी
खुशी
पूरा
किस्सा बताता है l
.
भगवान कहते हैं, तुमने किसी का काम
बनाया
नहीं,
बल्कि बिगाड़ा है l
.
वह व्यापारी गलत धंधे करता है,अगर
उसका
पर्स
गिर भी गया, तो उसे फर्क नहीं पड़ता
था l
.
इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह
पर्स
गरीब इंसान को मिला था. पर्स
मिलने पर
उसके
बच्चे भूखों नहीं मरते.
.
रही बात नाविक की, तो वह जिस
यात्रा पर
जा रहा
था, वहां तूफान आनेवाला था,
.
अगर वह जेल में रहता, तो जान बच जाती.
उसकी
पत्नी विधवा होने से बच जाती. तुमने
सब
गड़बड़
कर दी l
.
कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी
प्रॉब्लम
आती है,
जब हमें लगता है कि ये मेरे साथ ही
क्यों हुआ l
.
लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग
होती
है l
.
जब भी कोई प्रॉब्लमन आये. उदास मत
होना l
.
इस कहानी को याद करना और सोचना
कि जो
भी
होता है,i अच्छे के लिए होता है


​प्रेम गमवावे लागले तरी चालेल …..

पण………..

आयुष्यात कधी

मैत्री गमवायची नाही..!!!

दोस्त सोबत आसतील तर जगण्यामध्ये शान आहे …! नाईतर साला स्वर्ग पण

शमशान आहे…!!

😘😘प्रिय मित्रासाठी😘😘

Good morning


‪🌸💮🌸🌷🌻🌷🌲🌳🌱🌳💮🌸💮
🌺 *अच्छा वक़्त उसी का होता हैं…*
*जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं…*

*🌺ये स्रृष्टि कहती है* …
*मत सोच की तेरा*
*सपना क्यों पूरा नहीं होता*
*हिम्मत वालो का इरादा*
*कभी अधुरा नहीं होता*
*जिस इंसान के कर्म*
*अच्छे होते है*
*उस के जीवन में कभी*
*अँधेरा नहीं होता*
💐💐* शुभ प्रभात*💐💐
🌱🌸💐💐🌺🌺🌹🌸🌷🌻🌼🌱🌲
☘ Good Morning ☘
🌷🌱🌼🌼🌼🌱🌲🌴☘🌸🌸🌹🌹


​विधाता ने जब किसी

बेटी को बनाया होगा,

मानव निर्माण के लिए इस धरती पर छोडने आया होगा……

उस दिन विधाता भी सारी रात नहीं सोया होगा……

और बेटी की जुदाई में फूट फूट कर रोया होगा……
😥😫😩:twisted:😣😭
कइ जन्मो की जुदाई के बाद बेटी का जन्म होता है ……

इसलिए तो कन्यादान करना सबसे बड़ा पुण्य होता है…….
👫👫👫👫👫
बेटी पिता व पति दोनों के घर का सम्मान रखती है,

चाहे दिल पर पत्थर पड़े हों, चेहरे पे मुस्कान रखती है………
👧👧👧👧👧
बेटी की आत्मा से उस दिन भी दुआओं के फूल बरसते है……..

जिस दिन राखी के कच्चे धागे भाई की कलाई को तरसते है…….
☹☹☹☹☹☹
माँ बाप के दखल से बेटी के कई ख्वाब पूरे नहीं होते…….

फिर भी बेटी की नजर मे माँ बाप कभी बुरे नहीं होते……
👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧
दिल में खुशी, मगर चेहरे पर गम की परछाई होती है……

कठोर दिल बाप भी रो देता है, जब बेटी की विदाई होती है…..
:|🙁😩:'(😭😭
बेटी माँ बाप की खुशी की हमेशा दुआ माँगती है……

वह सुख में हो या दुख में चौखट पर उनका रास्ता निहारती है……


🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇

‘;ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो’;
क्युकि
‘;ईश्वर वो नही देता जो आपको
अच्छा लगता है’;
बल्की
‘;ईश्वर वो देता हे जो आपके
लिये अच्छा होता है…!!!’;

🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇🍇


Gujra hai mohabbat mein kuch aisa bhi zamana,
Rootha hoon agar main to manaya tha kisi ne.


Na pooch kissaye ulfat ka ,
Ke badi lambi kahani hai,
Main gairon se nahi hara,
Mere kisi apne ki meharbani hai.


Loading More Images In 3 Seconds

Load More

Categories

Funny Videos Funny Images